अजमेर 11 नवंबर ( ) आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के सभी बी एल ए – 2 तथा समस्त कांग्रेसजनों से आव्हान किया है कि निर्वाचन विभाग द्वारा 4 नवंबर से प्रारंभ किये गये मतदाता सूची गहन पुननिरीक्षण (एस आई आर) कार्यक्रम में पूर्ण सक्रियता व सजगता से कार्य करें ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित ना रह जाए तथा कोई भी अपात्र/फर्जी मत दाता का नाम मत दाता सूची में शामिल नही हो सके l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने पैतृक गांव नांद जाते समय अजमेर में अपने अल्प समय के प्रवास पर उनसे मिले कांग्रेसजनों से चर्चा करते हुए यह आव्हान किया, श्री राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि अधिकांश बी एल ए – 2 व तथा ब्लॉक व मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य सक्रिय कांग्रेसजन इस महत्वपूर्ण कार्य में जुट गये हैं परंतु हम सभी साथियों को अपने अपने पोलिंग बूथ के बी एल ओ के साथ अपने क्षेत्र में घर घर जाकर इस कार्य में सहयोग करना है ताकि बाद में किसी भी मतदाता की यह शिकायत नही रहे कि उसका नाम मतदाता सूची में आने से वंचित रह गया l उन्होंने यह भी कहा कि हमें मैपिंग (2002 की मतदाता सूची) के कार्य, 40 वर्ष से कम उम्र के मतदाता को वांछित डॉक्यूमेंट, नवीनतम रंगीन 2 फोटो इत्यादि के बारे में भी घर घर जाकर आमजन को जानकारी देनी है ताकि मतदाता फार्म में किसी तरह की कमी ना रहे l
इससे पूर्व श्री धर्मेंद्र राठौड़ के अजमेर आगमन पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर व विजय नागौरा, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, देहात कांग्रेस प्रवक्ता कमल वर्मा, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक व हेमंत जोधा, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव आरिफ खान व विकास चौहान, ब्लॉक पदाधिकारी सुमित मित्तल, प्रिंस ओबीडाया, युनुस शेख, भवानी धाबाई, राजेश ओझा, मुकेश पंवार, हरि प्रसाद जाटव, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान व पंकज छौटवानी, चिरंजीव सिंह राठौड़, सलीम खान चीता, अजीज चीता, अशरफ अली, विश्वेश पारीक व सुरेश गुजर आदि कांग्रेसजन मौजूद थे l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488