अजमेर, 11 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2024 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा परिणाम में सफल घोषित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम सब्मिट करने का अंतिम अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को जारी परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरे जाने हेतु पूर्व में 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक अवसर प्रदान किया गया था।
उक्त देय अवसर के तहत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर दिनांक 12 से 13 नवंबर 2025 तक प्रदान किया जा रहा है।
अतः जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरा है, ऐसे अभ्यर्थी समयान्तर्गत ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने हेतु अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। उक्त संबंध में शेष शर्तें प्रेस-नोट दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार यथावत् रहेगी।