सेंट मैरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ने 5 दिसंबर को विद्यालय के 130 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपना वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएससी एफिलेशन डायरेक्टर श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि श्री श्याम कपूर , परी बिश्नोई (आईएएस) , सोविला माथुर (RAS) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्या सिस्टर अनुषा ने अतिथियों के स्वागत- सत्कार से की, तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे- मुन्हे विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गई।कार्यक्रम की थीम ‘द अवेकनिंग थीम’ में कविता डांस “मैं कौन हूँ? ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर लिखित नृत्य- नाटिका की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्केटिंग की छात्राओं द्वारा कथक की प्रस्तुति ने सभी को भाव- विभोर कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने पर सभी अभिभावकों तथा अतिथियों ने समस्त विद्यार्थियों की सराहना की। सभी छात्राओं ने बहुत ही हर्ष और उल्लास से इस उत्सव को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सिस्टर अनुषा ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों भूमिका पर प्रकाश डाला।