अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम आईसीसीसी का गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया ने विद्यार्थियों को बहुगुणी बताते हुए शिक्षकों से उनका सफल मार्गदर्शन करने को कहा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे कुलपति रूप सिंह बारेठ ने कहा की सास्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ठ अतिथि पार्षद भारती श्रीवास्तव ने भी छात्रों का सम्बोधित किया। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा। डीन छात्र कल्याण डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि पहला और दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को बणी ठणी 2013 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता 28 और  29 जनवरी को आयोजित होनी है। छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि दो दिवसीय आईट्रीपलसी प्रतियोगिता में 25 महाविद्यालयों की टीमों के 250 प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत सहित कई अन्य सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
error: Content is protected !!