
अजमेर। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के वार्ड बॉय रामू उर्फ गौरीशंकर ने गांव केसरपुर से आये छोटी देवी और उसके पति रज्जाक को विकलांगता प्रमाण पत्र दिलवाने के नाम पर 2 हजार रुपये हड़प लिये। गौरीशंकर ने अपने साथी अमर सिंह राठौड़ को पीडि़तों के सामने ही 2 हजार रुपये देकर कहा कि यह प्रमाण पत्र आपको ला कर दे देगा। शाम तक जब राठौड़ नहीं आया तो पीडि़ता छोटी देवी और रज्जाक ने रामू उर्फ गौरीशंकर से सम्पर्क किया। सन्तोषजनक नहीं मिलने पर पीडि़त परिवार ने वार्ड बॉय को अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक चौधरी के सामने ला खड़ा किया। अधीक्षक ने आरोपी वार्ड बॉय रामू उर्फ गौरीशकंर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन गरीब पीडि़त विकलांग परिवार को ठगे गये 2 हजार रुपये वापस नही मिल सके।