
अजमेर। हिन्द सेवा दल की रजत जयन्ती कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाये जा रहे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पखवाड़े के तहत सोमवार को सुभाष उद्यान स्थित बोस की प्रतिमा पर रंग रोगन किया गया। दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि 22 जनवरी, मगंलवार शाम सुभाष उद्यान में नेताजी की प्रतिमा पर दीपदान का आयोजन होगा। इस अवसर पर सुभाष चान्दना, पकंज, विजय, जोगेन्द्र सिंह दुआ, बाबुलाल सोनी, मोहन शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।