अजमेर,। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक एक लाख 4 हजार 66 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 10 हजार 438 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 93 हजार 628 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 15 हजार 534 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर में 16 हजार 372, झुंझुनूं में 12 हजार 118, सीकर में 11 हजार 555, अजमेर जिला वृत में 10 हजार 345, भीलवाड़ा में 9 हजार 677, बांसवाड़ा में 8 हजार 4, राजसमन्द वृत में 5 हजार 17, डूंगरपुर में 4 हजार 880, अजमेर शहर वृत में 4 हजार 794, चितौड़गढ़ में 3 हजार 903 तथा प्रतापगढ़ में एक हजार 867 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्शन उदयपुर में –
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 5 हजार 450 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 4 हजार 830, नागौर में 73, प्रतापगढ़ में 68 तथा चितौड़गढ़ में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 8 हजार 701 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 673 कनेक्षन, उदयपुर में एक हजार 245, झुंझुनूं में एक हजार 105, भीलवाड़ा में एक हजार 9, नागौर में 925, अजमेर जिला सर्किल में 741, अजमेर शहर वृत में 719, चितौड़गढ़ में 400, राजसमन्द वृत में 280, डूंगरपुर में 234, बांसवाड़ा में 221 तथा प्रतापगढ़ में 149 कनेक्षन जारी किये गये है।
निगम मुख्यालय पर झण्डारोहण
अजमेर, । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर षनिवार 26 जनवरी, 2013 को प्रात 8.30 बजे निगम प्रांगण (सिटी पावर हाऊस) में प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा।
निगम के सचिव प्रषासन ने निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए है।