अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद पर राजेश निर्वाण विजयी घोषित किये गये। रवि बंजारा महामंत्री, दिनेश उदय व अमरचन्द खींची उपाध्यक्ष और श्यामलाल खींची सहमंत्री चुने गये। ज्ञातव्य है कि तीन पदाधिकारियों को पूर्व में ही र्निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जिनमें कोषाध्यक्ष प्यारेलाल तुनगरिया, संगठन मंत्री राजकुमार, प्रचार मंत्री इंदरचन्द लखन शामिल हैं।