
वहीं कांग्रेस के मनोनित पार्षद महेन्द्र तंवर के द्वारा मुख्य सड़क पर शौचालय का सेप्टिक टेंक खोद कर आमजन के आवागमन को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया। तंवर मार्केट के पिछे महेन्द्र तंवर द्वारा खोदे गये इस टैंक का गन्दा पानी बीती रात आई बारिश से सड़क पर निकल आया, जिससे बच्चों और कॉलोनी वासिीयों के गिरने की आशंका पैदा हुई। सन्नी तंवर ने बताया कि कोई कार्यवाही नहीं होने पर 6 फरवरी को फॉयसागर उद्यान में होने वाली साधारण सभा के दौरान क्षेत्रवासी धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।