जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी भारमुक्त

छतरपुर/कलेक्टर  राजेश बहुगुणा ने आज जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी को स्थानांतरण पश्चात् भारमुक्त कर दिया है। इस बीच नवागत महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि  सुंदरियाल का स्थानांतरण राज्य शासन द्वारा विदिशा से छतरपुर किया गया है, जबकि श्री त्रिपाठी को उपसंचालक के पद पर पदोन्नत करते हुये सीहोर जिले में नवीन पदस्थापना की गई है।हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का करें प्राथमिकता से निराकरण: मुख्य सचिव समाधान ऑनलाइन की वीडियो कान्फ्रेसिंग सम्पन्न छतरपुर/05 फरवरी/बहुत समय से लंबित व्यक्तिगत लाभ की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुनिश्चित् किया जाये। यह निर्देश प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री आर परशुराम ने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देते हुये प्रदेश के अधिकारियों को एक माह के अंदर 15 मार्च से 15 अप्रैल तक सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में विलंब नहीं करने तथा प्रशासनिक तंत्र को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य सचिव श्री आर परशुराम ने कहा कि प्रदेश में लोगों की समस्याओं का निराकरण बिना परेशानी के समय-सीमा में त्वरित गति से करना सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त कर बेहतर बनाने का कार्य किया जाये। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर शहडोल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन, बालाघाट, दतिया आदि जिलों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, एएसपी श्री सुनील तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सपना खेमरिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खेती के फायदे लेने की विधियों के बारे में किसानों को सेमीनार में समझाया

नौगॉव । (छतरपुर ) कृषि विज्ञान प्रषिक्षण केन्द्र नौगॉव में क्षेत्रीय किसानों का एक सेमीनार प्रषिक्षण नेषनल फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें 56 किसानोों को उपजाउ भूमि बनाने, समय पर खाद् डालने कौन -कौन खाद्य कब व किस समय खेतों में डाला जाना चाहिये इस बिषप पर आयोजित किया गया । किसानो सेमीनार के मुख्य अतिथि र्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम सतना के उप पबन्धक श्री ए0के0 सिंह रहे जिन्होने फ.लि. सतना व्दारा चलाये जा रहे सामाजिक कृषि उत्थान की जानकारी दी तथा जनपद में खाद उर्वरकों बीज एवं यूरिया को प्रचुर मात्रा में उपलव्धता तथा प्रयोग विधि की विस्तार से जानकारी सेमीनार मंच से दी ।

के.व्ही.के के बरिष्ठ कृषि बैज्ञानिक डा0 रूद्रसेन सिंह व्दारा किसानेां को रवी खरीफ जायद की उन्नत खेती केलिए उन्नतषील बीज, मिटटी परीक्षण उपरान्त संतुलित उर्वरकों के प्रयोग विधि तथा फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम व्दारा निःषुल्क मुद्रा परीक्षण की जानकारी भी मुख्य अतिथि के व्दारा दी गई । मृदा नमूना इकठ्ठा कर जॉच हेतूु उपलव्ध कराने हेतु कहा गया । डा0 रूद्रसेन व्दारा फसलों में भूमि की तैयारी में पी एस बी. जैच उर्वरकों की चारो बिधियों से प्रयोग बीज उपचार उद उपचार, कंद उपचार, मृदा उपचार, करके भूमि सुधार तथा जेजगन फास्फोरस की भ्ूामि में उपलव्धता बढ़ाने अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है सोयावान एवं तिलहनी फसलों में सुपर फास्फेट का प्रयोग जई के साथ जेड एन का प्रयोग कदापि न करें कम सिचाई में जे एस 9305 सोयावीन का प्रयोग करके 18-20 कु0 प्रति हेक्टर उपज प्राप्त कर सकते है । डा0 कमलेष अहिरवार व्दारा ष्षाकभाजी एवं फल फूल की उन्नत खेती की वैज्ञानिक जानकारी दी गयी । जिससे कृषको को आर्थिक लाभ मिल कसें क्षे.का0 सतना से श्री पी एस. पराते कार्यक्रम में भगा लेकर गति प्रदान किया । छतरपुर के किसानो ने बढ़ कर कर भाग लिया कुल 56 किसान उपस्थित रहे । छतरपुर जिला के डीलर संतोष , अनिल जैन, चौदेलाल भगवान चरण पटैल अषोक रूसिया उपस्थित होकर कार्यक्रम से लाभान्वित हुये किसानो को लंच कराया गया तथा फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम की ओर से साहित्य बॉटी गई फीड बैक प्रष्नावली बॉट कर फीडबैक लिया गया तरल जैव उर्वरक बॉटी गई । इस आयोजन सेमीनार का संचालन श्री अजय कुमार सिंह जिला प्रभारी व्दारा किया गया ।

– संतोष गैंगेले 

error: Content is protected !!