
अजमेर। आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में अजमेर जोन के आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल को मंगलवार अलसुबह दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब आबकारी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा और सहदेव कविया के नेतृत्व में दल ने गुजरात नम्बर के एक ट्रेलर को जब्त कर उसमें रखी लगभग एक हजार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। ट्रक से बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। आबकारी अधिकारी सहदेव कविया और राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कायड़ तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान जीजे 01 बीटी 5602 टै्रलर को रुकवाया तो उसमें सवार चालक और उसका साथी अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर फरार हो गये। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया, जिसमें डर्बी स्पेशल, ब्लु मून, बैग पाइपर सहित हैवड्र्स बीयर के 1 हजार कार्टन शराब बरामद हुई।