
अजमेर। अजमेर जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को अरबन हाट वैशाली नगर में महिला उद्यमियों के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 23 महिला उद्यमियों का पंजीयन किया गया। राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और रीको के अधिकारियों ने शिविर में आई महिला उद्यमियों से स्वरोजगार ऋण योजनाओं, दस्तकारों के परिचय पत्र और आर्टिजन क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र तैयार कराए गये। इस मौके पर उद्योग केन्द्र की अख्तर फातिमा, लीला रावत, किरण सिंह पंवार, बीना गुप्ता सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।