रघु शर्मा ने शिविर में पट्टे वितरित किये

अजमेर। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पारा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में 195 व्यक्तियों को भूमि के निशुल्क पट्टे वितरित किये और ग्रामीणों को सुना। मुख्य सचेतक ने शिविर में पारा में 22 लाख रूपए की लागत से उच्च जलाशय व स्टील पाइप लाइन, गांव के स्कूल में 3 कमरे, काली तलाई का खेड़ा की स्कूल में 2 कमरे विधायक कोष से बनवाने की घोषणा की और ग्राम शिवनगर, गणेशपुरा व काली तलाई का खेड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए पट्टा दिया। इसके अतिरिक्त कृषि, जल संसाधन व पशुपालन विभाग को उनकी जरूरतों के मुताबिक पट्टे दिये गये। ब्लॉक समन्वयक एस.एन.न्याती ने बताया कि आज शिविर में पालनहार योजना में चार को लाभान्वित किया गया। 95 नामांतरणकरण खुले। लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझाइश द्वारा 26 मामले निस्तारित किये गये। जन्म प्रमाण पत्रा 1180, मूल निवास 15, मृत्यु प्रमाण पत्रा 63 जारी हुए। इस दौरान उपखंड अधिकारी भरत शर्मा, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, रजनी मादीवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सरपंच आशाराम धाबाई ने सभी का स्वागत किया।

13 वर्षीय बालिका निरमा कीर को स्कूल में भर्ती कराया: पालनहार योजना का लाभ दिया
मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज ग्राम पारा में आयोजित शिविर में कीर जाति की 13 वर्षीय बालिका का जीवन संवार दिया। शिविर में उसकी दादी श्रीमती सलगारी कीर अपनी पोती निरमा कीर को डॉ. शर्मा के सामने लेकर पहुंची और बताया कि इसकी माँ केकड़ी में नाते चली गई है और उसका पुत्रा जो कि बालिका का पिता है उसकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसी क्लिष्ट पारिवारिक परिस्थितियों के चलते इस बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और वह काफी दुखी है। मुख्य सचेतक ने उसकी गुहार सुनकर मौके पर ही विकास अधिकारी मोहित दवे को निर्देश दिये कि इस बालिका को पारा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयु के अनुसार कक्षा 7 में भर्ती किया जाए और स्कूली शिक्षा से जोड़ने के प्रयास हों। भविष्य में भी यह लड़की स्कूल जा रही है कि नहीं इस बात की निगरानी रखी जाए। डॉ. शर्मा ने इस लड़की का मौके पर ही पालनहार योजना का आवेदन भरवाकर स्वीकृति जारी कर दी अब इसे प्रतिमाह 675 रूपए मिला करेंगे। उसकी दादी श्रीमती सलगारी पालनहार योजना का लाभ पाकर खुश हो गयी और मुख्य सचेतक को आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!