ईयूडीआर एक्ट के तहत वसूली की गई

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक ईयूडीआर एक्ट के तहत कुल 18 हजार 369 प्रकरणों में 11 करोड़ 53 लाख 61 हजार रूपए की वसूली की गई है।निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम में बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल 18 हजार 369 प्रकरणों में 11 करोड़ 53 लाख 61 हजार रूपए की वसूली की गई है। उन्हांेने बताया की सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 4 हजार 332 प्रकरणों में 3 करोड़ 10 लाख 54 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि झुंझुनूं सर्किल में 2 हजार 239 प्रकरणों में 2 करोड़ 52 लाख 9 हजार, नागौर सर्किल में 2 हजार 730 प्रकरणों में 2 करोड़ 28 लाख 7 हजार, उदयपुर सर्किल में 3 हजार 679 प्रकरणों में एक करोड़ 21 लाख 88 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में एक हजार 135 प्रकरणों में 43 लाख 43 हजार, चितौड़गढ़ सर्किल में 895 प्रकरणों में 42 लाख 88 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 192 प्रकरणों में 42 लाख 51 हजार, राजसमंद सर्किल में 563 प्रकरणों में 37 लाख 39 हजार, बांसवाड़ा सर्किल में 363 प्रकरणों में 25 लाख 48 हजार रूपए, अजमेर शहर सर्किल में 357 प्रकरणों में 23 लाख 56 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 764 प्रकरणों में 17 लाख 77 हजार तथा डूंगरपुर सर्किल में 120 प्रकरणों में 8 लाख एक हजार रूपए की वसूली की गई है।

स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 मार्च तक बढ़ाई

अजमेर। कृषि कनेक्षनों में अनाधिकृत रूप से बढे हुए भार को नियमित करने हेतु ‘‘स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना‘‘ को 31 मार्च 2013 तक बढ़ाया जाता है। पूर्व में यह योजना 30 नवम्बर 2012 तक प्रभावी थी। अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री आर.ड़ी गुप्ता ने बताया कि गत दिनांे आयोजित डिस्कॉम कोऑर्डिनेषन फोरम की बैठक में लिये निर्णयानुसार यह तिथि बढ़ाई गई है। उक्त योजना की सभी शर्ते पूर्व में जारी आदेष के अनुसार ही रहेंगी।

उदयपुर वृत – ग्रामीण विद्युत चौपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट के निर्देषानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक हजार 603 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं। उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एन.चावला ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 278 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल एक हजार 603 षिकायतों का शत प्रतिषत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चौपालों के दौरान जनवरी माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 99 षिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 735 षिकायतें, मीटर संबंधी 396 षिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 152 षिकायतंे तथा 221 अन्य षिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 18 चौपालों में 164, जिला खण्ड प्रथम में 56 चौपालों में 434, पवस भीण्डर में 10 चौपालों में 40, जिला खण्ड द्वितीय में 119 चौपालों में 497 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 75 चौपालों में 468 षिकायतों का समाधान किया गया है।

error: Content is protected !!