शिक्षामंत्री शर्मा श्रेष्ठ स्कूलों को पुरस्कृत करेंगे

अजमेर। शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में प्रदेश के 61 श्रेष्ठ राजकीय विद्यालयों को कुल 17,70,000 नकद राशि और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान करेगें। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्थित राजीव गॉधी सभागार में आठ फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2ः00 बजे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ करेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिये राज्य स्तर पर एक सैकण्डरी एवं एक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय का चयन किया गया है। इन प्रत्येक विद्यालय को 50,000 रूपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। राज्य स्तर पर सैकण्डरी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ईग्यासनी, जिला नागौर और सीनियर सैकण्डरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 जी.बी. जिला श्रीगंगानगर का चयन किया गया है। इसी प्रकार मण्डल स्तर पर सैकण्डरी के छः और सीनियर सैकण्डरी के सात विद्यालयों का चयन किया गया है। जिन्हे प्रत्येक को 40,000 रूपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी।

सैकण्डरी स्तर पर ये विद्यालय है :- जयपुर मण्डल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नवक्रमोन्नत) सबलपुरा जिला सीकर, चूरू मण्डल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डूमरा जिला झुन्झूनू, जोधपुर मण्डल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हमीरा, जिला जैसलमेर, कोटा मण्डल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा, जिला बून्दी, अजमेर मण्डल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा तथा उदयपुर मण्डल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बदराणा (उदयपुर) सीनियर सैकण्डरी स्तर पर ये विद्यालय है जयपुर मण्डल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालवीय नगर जयपुर, चूरू मण्डल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतमसर जिला झुंझुंनू, जोधपुर मण्डल में राजकीय बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली, कोटा मण्डल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तलवण्डी, कोटा, अजमेर मण्डल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा जिला नागौर, उदयपुर मण्डल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठाणा जिला डूंगरपुर, भरतपुर मण्डल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिया जिला धौलपुर।
जिला स्तर पर चयनित सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी स्तर के विद्यालयों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। जिला स्तर पर सैकण्डरी के जयपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैन्दवास, अलवर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मौहम्मदपुर, चूरू में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मून्दीताल, झुझंूनू में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीबासर, जोधपुर में श्रीमती गोमा देवी गहलोत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कालीबेरी, जालौर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पादरली, सिरोही में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाड़ीव, कोटा में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी गोरधनपुरा, बून्दी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहण, बारां में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाठेड़ा, झालावाड़ में महारानी बृजकंवर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, अजमेर में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लोहाखान, नागौर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोखा चान्दावता, भीलवाड़ा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय आटूण, टोंक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अविकानगर, उदयपुर में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गरीबनगर, चित्तौडगढ़ मे राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐराल, बांसवाड़ा में राजकीय बालिका मावि0, नई आबादी, राजसमन्द में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कुरज, डंूगरपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रणौली और सवाईमाधोपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय करमोदा का चयन किया गया है। जिला स्तर पर सीनियर सैकण्डरी के जयपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलवाड़ी, अलवर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुण्डावरा, सीकर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहासन, दौसा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाण्डारेज, चूरू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहा, झुंझूनू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोटवारा, हनुमानगढ़ में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलूवाला, श्रीगंगानगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख्यालीवाला, बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसिंहसर, जालौर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरना, सिरोही में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज, पाली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबरा, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाबाड़ी, बंूदी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहित, बारां में बृजमोहन विजय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल, झालावाड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डंूगरगांव, अजमेर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर नागौर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर, भीलवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा, टोंक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली, उदयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भुपालपुरा, चित्तौडगढ़ में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ, राजसमन्द में राजकीय महाराजा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय खमनोर, धौलपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल, और सवाईमाधोपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन का चयन किया गया है। डॉ. गर्ग ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिये केवल राजकीय सीनियर सैकण्डरी और सैकण्डरी विद्यालयों को ही आधार माना गया है। चयनित विद्यालय पुरस्कृत राशि का उपयोग विद्यालय विकास तथा अध्यापक प्रोत्साहन के रूप में विभाजित करते हुये करेगें। पुरस्कार राशि का 60 प्रतिशत राशि का उपयोग विद्यालय के शैक्षणिक स्तर का सम्मुन्नत करने यथा पुस्तकें, प्रयोगशाला उपकरण, सहायक शैक्षिक सामग्री आदि के क्रय के लिये किया जायेगा। शेष 40 प्रतिशत में से 20 प्रतिशत संस्था प्रधान को तथा 70 प्रतिशत राशि अध्यापकगण एवं शेष 10 प्रतिशत राशि मंत्रालयिक कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को देय होगा।

– सहायक निदेशक
 (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!