रखरखाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित

ब्यावर । 220 के0वी0 ग्रिड सब स्टेशन ब्यावर पर 11 के0वी0 बस बार के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करने हेतु 9 फरवरी केा प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक विभिन्न 11 के0वी0फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जी0एस0एस0 ब्यावर के अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 चौेहान ने उक्त जानकारी दी। चौेेहान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 11 के0वी0 क्षमता वाले सूरजपोल फीडर, पावर हाउस फीडर, मिल फीडर, लामाना फीडर, रीको प्रथम-रीको द्वितीय व रीको तृतीय फीडर से जुडे़ इलाकें शामिल हैं जहां उक्तानुसार 3 घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

आधार कार्ड बनाने संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन देंगे नोडल प्रभारी
ब्यावर । बीईईओ जवाजा ने अपने कार्यालय के अधीनस्थ समस्त ग्रामीण क्षेत्रा के नोडल प्रभारियांे को निर्देशित किया है कि 11 फरवरी से दस सेन्टर पर आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाया जाएगा। संबंधित नोडल प्रभारी अपने सेन्टर पर विद्यालयों में अध्ययनरत एस0सी0 एवं अस्वच्छ विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाएंगे तथा कैम्प खत्म होने के बाद प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से बीईईओ कार्यालय को अवगत कराएंगे । साथही नोडल प्रभारी कैम्प में दी जाने वाली आधार कार्ड रसीद अपने पास रखेंगे तथा 23 बिन्दुओं की सूचना का रजिस्टर अलग-अलग (एस0सी0 व अस्वच्छ) संधारित करेंगे।

न0प0के वार्ड नं010से 18 की सभा 11 फरवरी को
ब्यावर। जिला येाजना प्रकोष्ठ जिला परिषद अजमेर के निर्देशों के अनुसरण में नगरपरिषद ब्यावर कार्यालय में 11 फरवरी को शहर के वार्ड नं0 10 से 18 हेतु प्रस्तावित विकास कार्याे को चिन्हित करनेकेलिए वार्डसभा आयोजित होंगी, जिसमें संबंधित वार्ड के पार्षद एवं नागरिकगण अपने प्रस्ताव दे सकंेगे। यह जानकारी आयुक्त नगरपरिषद ने दी।

सुहावा शिविर में 192 पट्टों का किया निस्तारण
ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम सुहावा में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीणेां को विभिन्न जनहितकारी योजनाआंे व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतंिसंह, बीडीओ केसरंिसंह रावत, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने टीमों ने ग्रामीणों की समस्याआंे एवं प्रकरणों का निस्तारण किया। शिविर में 192 आवासीय पट्टे ं मौकेपर ही जारी कर दिये गए। ग्रामीणों को इन आवासीय पट्टों का वितरण प्रधान किशन महाराज, सरपंच पदमसिंह तथा शिविर प्रभारी एसडीओ, बीडीओ आदि के हाथों किया गया। जन्म संबंधी 906 तथा मृत्यु संबंधी 26 प्रमाणपत्रा बनाकर हाथोंहाथ जरूरतमंदों को सुलभ कराया गया , 12 प्रकरणों में पंेशन स्वीकृति संबंधी कार्यवाही अंज़ाम दीगई। पंचायत क्षेत्रा में पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के प्रयोजन से 5 आवेदन तैयार करलिये गए। इसीतरह राजस्व विभाग द्वारा काश्तकारों को नामान्तरण, पासबुक अपडेटिंग, राजस्व दस्तावेजों की प्रतिलिपियां तथा जरूरतमंद ग्रामीणों को मूल निवास तथा जाति प्रमाणपत्रा प्रदान किये जाने की सुविधा से लाभान्वित किया। अन्य विभागांे ने अपनी विभागीय गतिविधियों व योजनाओं से ग्रामीणांे को राहत पहुंचायी।

error: Content is protected !!