अजमेर । संस्कृति द् स्कूल में प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी स्कूल का वार्शिकोत्सव दिनांक 9 फरवरी, 2013 को मुख्य अतिथि श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, आई.ए.एस. (डिवीजनल कमिष्नर, अजमेर) के मुख्य आतिथ्य में सांय 6 बजे से सम्पन्न होगा । स्कूल के प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम हार्मनी रखी गई है, ताकि सदियों से नारी को दोयम समझने वाली हमारी मानसिकता को बदला जा सके । कार्यक्रम में वर्श भर संचालित षैक्षिक एवम् सह षैक्षिक गतिविधियों में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले 160 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
– विजय सिंह