एलआईसी कर्मियों की हड़ताल 20-21 फरवरी को

L I C KARYALYE 02अजमेर। नॉदर्न जोन इन्श्योरेंस एम्प्लॉईज एसोसियेशन द्वारा 20 और 21 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। अजमेर में एसोसियेशन के मण्डल समिति ने कचहरी रोड स्थित एलआईसी कार्यालय पर रविवार सुबह प्रदर्शन करते हुए मण्डल सचिव एसके कपुर ने बताया कि 28 फरवरी 2012 को एतिहासिक व्यापक हड़ताल में पूरा देश गवाह बना, लेकिन अब भी टे्रड यूनियनों का सर्घष लगातार जारी है। अपनी 8 सुत्रीय मांगों को लेकर आगामी 20, 21 फरवरी को दो दिवसीय व्यापी हड़ताल की जा रही है। इस मोके पर आयोजित आमसभा को बीकानेर से मण्डल सचिव कॅामरेड किरोडी और कॉमरेड भगवान स्वरूप शर्मा ने भी संबोधित किया।
error: Content is protected !!