पुष्कर में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन

PUSHKAR NEHRU YUVA KENDRA 02अजमेर। धार्मिक नगरी पुष्कर से मंगलवार की शाम पुरे देश के लिए एक ऐसा सन्देश निकला जो कि पुरे विश्व के लिए एक करारा जवाब था। मौका था नेहरू युवा केन्द्र संगठन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर की सांस्कृतिक संध्या का। गणेश वन्दना से लेकर देश की अनैकता में एकता से जुडे़ एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों में युवा शक्ति ने ऐसा समा बांधा कि हर कोई राष्ट्र भक्ति की सरिता में गोते लगाने लगा। चाहे पंजाब का भंागडा हो या हिमाचल का परम्परागत नृत्य या फिर महाराष्ट्र का पल्लव नृत्य हो। सभी कार्यक्रमों से एक ही संदेश निकल रहा था कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है। इससे पहले कार्यक्रम में पधारे प्रेस क्लब के सदस्यों सहित अन्य अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भीकम शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव सीताराम पाराशर, कोषाध्यक्ष दिनेश पाराशर सहित प्रेस क्लब के सदस्य भवानी शंकर उपाध्याय, रमेश कुमावत, फुलचन्द, लोकेश वैष्णव और दिलीप नागौरा का पारम्परिक स्वागत किया गया। जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि शिविर में 7 राज्यों के 150 युवा भाग ले रहे हैं।

 

error: Content is protected !!