शिव सेना कार्यकर्ताओं ने दिया आईजी, एसपी को ज्ञापन

SHIV SENA KISHANGARH GYAPAN 02अजमेर। शिव सेना कार्यकर्ताओं को किशनगढ़ डिप्टी नरेश चीता और सीआई रामचन्द्र नेहरा द्वारा नाजायज मुकदमे में फंसाने से परेशान पीड़ित शिव सेना के जिला देहात प्रमुख नरेन्द्र सिंह राजावत के साथ शिव सेना जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा, उपजिला प्रमुख श्यामसुन्दर पाराशर सहित कई शिव सेनिकों ने पुलिस आईजी अनिल पालीवाल और एसपी गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर जबरन प्रताडित करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर पीड़ित को राहत दिलाने की मांग की। न्याय नहीं मिलने की सूरत में शिव सेनिकों ने बडे़ आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।
error: Content is protected !!