नाथ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 को

vअजमेर। नाथ समाज अजमेर द्वारा चतुर्थ विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त पांच गाँवों के तत्वाधान में गुरू गोरक्षनाथ जयन्ति के पावन पर्व पर अजयनगर रोड़ स्थित संत कंवरराम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। नाथ समाज के शंकर नाथ चिन्टा, ज्ञाननाथ, बजरंगनाथ कोतवाल और कैलाश नाथ चिन्टा ने बताया कि गुरू गोरक्षनाथ जयंति के पावन अवसर पर नाथ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समस्त पांच गांव के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। विवाह सम्मेलन में 10 युवक-युवतियों को मंगल परिणय कराया जायेगा।
इस सम्मलेन में सभी वर-वधु से उनके आयु प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण-पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र ओथ कमिश्नर व नोटेरी से प्रमाणित कराकर प्रस्तुत कराना अनिवार्य रखा गया है। वर की आयु 21 व वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य रखी गयी है। इस सम्मेलन में समारोह स्थल पर पूर्ण शान्ति व्यवस्था एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
इस सम्मेलन में समिति द्वारा सोने के टोप्स, लोंग, चांदी की पायजेब, बिछीया, सहित घर गृहस्थी के काम आने वाला सामान उपहार स्वरूप दिया जायेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, न्यास चेयरमेन नरेन शाहनी भगत, मेयर कमल बाकोलिया, स्वामी समूह के सी.एम.डी. कंवल प्रकाश किशनानी आदि के अतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल जी महाराज नवविवाहित जोडो को आर्शिवाद प्रदान करेंगे।
सम्पर्क सुत्र –
ज्ञाननाथ मो. 9828211458
शंकरनाथ चिन्टा मो. 9829254497
बजरंगनाथ कोतवाल मो. 9829339586

error: Content is protected !!