आदर्श ग्राम पंचायत का वर्षगाँठ समारोह

rp1
वर्षगाँठ पर फिल्मी गीत संगीत प्रतियोगिता में मौजूद नगर जन

रूपनगढ़। आदर्श ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय की तृतीय वर्षगांठ समारोह के तृतीय दिवस फिल्मी गीत संगीत पर देर रात तक कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग ने नृत्य कर अपनी जोरदार प्रस्तुति दी। मुख्य बाजार स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित फिल्मी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तहसीलदार मोहनलाल खटनावलिया, थाना प्रभारी मोहम्मद इस्माईल खॉन व सरपंच शोभा-राकेश टण्डन ने किया। निर्णायक मंडल के वरिष्ठ एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा, डॉ. केदार वैष्णव व पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, अरविन्द दाधीच, मनोज सिंघल सहित अतिथियों का स्वागत वार्ड पार्षद मनोहरसिंह, रामचन्द्र कुमावत, बाबूखाँ साखला, बलदेव जाजड़ा, ओमजी राव, नवाब कुरेशी, राजू शर्मा, आदि ने माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सवागत किया। इसके बाद चले नई पुरानी फिल्मों व लोक गीतों की ध्ुान पर देर रात तक बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी तथा अपने हूनर का जादू बिखेरा। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर कुशीमाल व नवीन बाकलीवाल ने किया। आदर्श ग्राम पंचायत की बालक, युवा व महिला वर्ग के लिए प्रतिभाओं के निखारने की पहल पर प्रात: कालीन सत्र में दुलहन सजो प्रतियोगिता माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित की गई जिसमे दर्जनों महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया। परामर्श मंडल के गोपालसिंह भाटी, मुकेश सारण, सुन्दर सोनी, दामोदर जोशी, पं. वन्द्रप्रकाश शर्मा, रणजीत सामरिया, जमील कुरेशी, अनिल अग्रावत, राजू व्यास, सुनील चौहान, शिवनारायण वैष्णव सहित नगर के अनेक युवा इस कार्यक्रम में विभिन्न सेवाओं में जुटे।

ये रहे विजेता:- वरिष्ठ वर्ग में बनवारी लखन प्रथम, मुकेश अग्रवाल व चन्द्रमुखी गौड़ द्वितीय रहे तथा कनिष्ठ वर्ग में दीपिका सोनी प्रथम व रिया रांवका द्वितीय रहे।

error: Content is protected !!