बंजरंग मण्डल भाजपा अजमेर द्वारा ‘‘भा.ज.पा. समय की आवश्यकता-कायकर्ता से अपेक्षा’’ विषय पर उद्धबोधन एवं माननीय श्री गुलाब चन्द जी कटारिया के नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने उपलक्ष में अभिनन्दन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन लक्ष्मी नैन समारोह स्थल लोहागल रोड़ पर सांय 04 बजे डॉ. किरीट सौमाया राष्ट्रीय सचिव भा.ज.पा., प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत के विशिष्ट आतिथ्यि एवं प्रो. रासासिंह रावत शहर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल के अतिथ्य में आयोजित किया गया। उपरोक्त सम्मान समारोह बजरंग मण्डल के अतिरिक्त अजमेर भा.ज.पा. के विभिन्न मण्डल, शहर व देहात, मोर्चे, प्रकोष्ठ एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण, साफा एवं तलवार भेंट कर माननीय गुलाब चन्द जी कटारिया का अभिनन्दन किया।
उपरोक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ गुलाब चन्द जी कटारिया ने कहा कि देश के प्रति प्यार व सम्पर्ण हो पार्टी ने अवसर दिया इसलिये मैं यहा हूं लेकिन मुझमें व कार्यकर्ता में एक डिग्री भी अन्तर नहीं है। हम जब दो थे तब राजीव गांधी ने दो अंगुलियों को दिखाकर चुनौति जिसे कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया। देश की आजादी की आजादी के समय जो परिस्थतियों थी उसे भी ज्यादा आज देश को भा.ज.पा. की आवश्यकता है। हर कदम पर समस्याएं दिख रही है। सीमाएं सुरक्षित नहीं है। चीन छाती पर बैठा है। पाकिस्तान भारत के सामरिक महत्व के स्थानों पर चीन को कब्जा करा कर चुनौतियो दे रहा है। भाजपा में किसी तरह की कोई अर्तकलह नहीं है। सभी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लडेगें और एक बार फिर वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेगीं। कांगेस पार्टी ने खुद अपनी कब्र खोद ली है। अब तो हमे सिर्फ उसमें मिट्टी डालने का काम करना है। प्रदेश की जनता केन्द्र और प्रदेश में साशित कांग्रेस के शासन से गले तक भर गयी है, अब उसे सिर्फ अपना हित समझने वाली भाजपा को शासन में लाने का इंतजार है। इस अवसर पर कटारिया ने डॉ. शामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होने अपने चरित्र व आचरण से जनता के सामने आदर्श प्रस्तुत किया हमें भी उसी अनुसार अपना श्रेष्ट आचरण प्रस्तुत करना होगा।
भा.ज.पा. के राष्ट्रीय सचिव डॉ. किरीट सौम्या ने कहा कि गुलाब जी का स्वागत करके हम स्वयं को भाग्यशाली मानते है। कार्यकर्ता व नेता कैसा हो गुलाब जी जैसा हो। त्याग बलिदान, संघर्ष, संस्कार, पार्टी को देने के लिये वसुन्धरा जी को भावी मुख्यमंत्री एवं उनके साथ गुलाब चन्द जी को संगठन ने प्रदेश के विकास के लिये दिया। आज पुरे देश की स्थिति खराब है। एक के बाद एक घोटालें जयपुर में आज एक ओर घोटाला लेपटाप घोटाला प्रकाश में आया है। राजीव गांधी डिजिटल योजना में 10 लाख विद्यार्थीयों को लेपटाप उपलब्ध कराने हेतु घोटाला किया गया। टेण्डर प्रणाली बदल कर एक कम्पनी को टेण्डर दिया। हेलीकाप्टर घोटाला भी जांच हिन्दुस्तान से ही शुरू करो इटली में क्यों ? जांच में यह साबित हो जायेगा की जो घोटाले में शामिल है वे कांग्रेस से जुडे है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि देश में कांग्रेस के शासन में स्थिति बिगडती जा रही है तथा सोनिया गांधी वेटिगन सिटी के पोप तथा अन्य विदेशी ताकतों के ईशारों पर भारत की संस्कृति एवं स्वाभिमान को नष्ट करने हेतु प्रयत्नशील है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहा कि राज्य में वसुंधरा जी तथा गुलाब जी के सक्षत नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी तथा अजमेर शहर भी इसमें अग्रणीय रहेगा। सभा को विधायक वासुदेव देवनानी औंर अनिता भदेल ने भी सम्बोधित किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत ने किया। सम्मेलन के पश्चात श्री कटारिया ने वरिष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चो प्रकोष्ठों व पार्षद दल की आवश्यक बैठ लेकर सभी से पुरी जिम्मेदारी से पोलिंग बुथ तक के दायित्व निर्धारित कर जुट जाने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में पूर्व शहर अध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, शिव शंकर हेडा, नवलराय बच्छानी, हरिश झामनानी, किशन सोनगरा, कमला गोखरू, बी.पी. सारस्वत, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, रमेश सोनी, नरपत सिंह, घिसू गढवाल, राकेश डिडवानिया, गोपाल बंजारा, निरज जैन, उमेश गर्ग व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-आनन्द सिंह राजावत,
मण्डल अध्यक्ष
मो.9214591378
मो.9214591378