बैंक परिसर में मनाया गया विश्वकर्मा जयंति महोत्सव

jangid brahamann bank mehandi pratiyogita 01अजमेर। विश्वकर्मा जयंति महोत्सव शनिवार को जांगिड ब्राह्मण बैंक और विश्वकर्मा आयोजन समिति के तत्वाधान में नसीराबाद रोड स्थित बैंक परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए मेहंदी, रंगोली, जलेबी और चेयर रेस सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गयी। सविता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिलाओं में एक दूसरे के प्रति सद्भावना और सद्विचार के साथ महिला प्रतिभागियों की प्रतिभा को उभारना है। इस मौके पर निर्णायक पिंकी शर्मा, माधवी शर्मा और भारती शर्मा थीं।
इसी तरह जांगिड ब्राह्मण सेवा समिति कैरिज कारखाना उत्तर पश्चिम रेल्वे के सौजन्य से शनिवार केा कैरिज कारखाने के एकता होल में  विश्वकर्मा जयंति महोत्सव बडी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह झंडा अभिवादन, गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर द्वारा हवन यज्ञ और मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूएम सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन, संगोष्ठी के साथ महाआरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया।
वहीं पुष्कर में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण आम पंचायत पुष्कर के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा मंदिर छोटी बस्ती में विश्वकर्मा जयंति महोत्सव और आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शनिवार को विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा गाजेबाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकली तो जगह जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 5 जोडों का विवाह समाज के गणमान्य लोगों के सानिध्य में संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!