अजमेर। सोसायटी ऑफ एम्पॉवरमेन्ट नई दिल्ली द्वारा शनिवार को इन्डोर स्टेडियम में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बुजुर्गों की स्थिति और मानव सुरक्षा के विषय में चर्चा की गई। पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि वर्तमान समय में बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर नहीं जितनी पारिवारिक स्थिति कमजोर है। आज कल संयुक्त परिवार कम होते जा रहे हैं और एकल परिवार बढते जा रहे हैं। जिससे सामूहिक सुरक्षा नही मिल पा रही। आज के नौजवानों को बुजुर्गों की स्थिति से अवगत कराकर कैसे बुजुर्गों को संभाला जाये संगोष्ठी के माध्यम से बताया जा रहा है। इस संगोष्ठी में एमडीएस यूनिवर्सिटी से डॉ रीता मेहराए नई दिल्ली से डॉ राजेन्द्र पांडेए सावित्री कॉलेज से डॉ शशीबाला सिंहए पीयूसीएल के अध्यक्ष डॉ डीएल त्रिपाठी एमडीएस यूनिवर्सिटी के एसएन सिंहए यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से डॉ रामकिशोर यादवए लोक सभा के जोइन्ट डायरेक्टर डॉ एस प्रभाकरए एमडीएस यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर एसएन सिंहए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से डॉ कृष्णगोपाल सहित अन्य वक्ताओ ने चर्चा की।