डीएवी स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

dav school varshikotsav 02अजमेर। डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय का 125वां वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि जियालाल बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ इन्दू तनेजा, विशिष्ट अतिथि जेएलएन अस्पताल की डॉ रमाकांता दीक्षीत और अध्यक्ष डीएवी संस्था प्रबंधक डी सैन के सानिध्य में मनाये गये वार्षिकोत्सव में बोर्ड परिक्षाओं मे सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही खेलों सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को भी पुरस्कारों से नवाज़ा। इस अवसर पर छात्रों ने ईशवन्दना के साथ शुरू हुए समारोह में कश्मीरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कव्वाली और हास्य नाटीका की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुभाष सदन को चल वैजयन्ती शिल्ड प्रदान की गयी।

error: Content is protected !!