रेलवे मजदूर संघ का जोनल अधिवेशन आयोजित

uprms loko karkhana pradarshan 02अजमेर। लोको कारखाना ग्राउन्ड पर शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के तत्वाधान में इंजीनियरों और टेक्नीकल कर्मचारियों का जोनल अधिवेशन आयोजित किया गया। जोनल अधिवेशन की अध्यक्षता संघ के प्रधान कार्यालय अध्यक्ष धनश्याम शर्मा ने की वहीं मुख्य वक्ता एनएफआईआर, नई दिल्ली के अध्यक्ष गुमान सिंह और महामंत्री एम.राघवैय्या, उपाध्यक्ष जे.जी. माहुरकर, विनोद मेहता थे। अधिवेशन में जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर मंडल के इंजीनियर, टैक्नीकल स्टाफ सहित अन्य विभागों के हजारों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। मंडल सचिव एस आई जैकब में इंजीनियरिंग और टैक्नीकल कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराया। अधिवेशन में वक्ताओं ने रेलवे द्वारा की जा रही अनियमितताओं, इंजीनियरिंग और टैक्नीकल केटेगिरी में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। सभा को घनश्याम शर्मा, विनोद मेहता और एम राघवैय्या ने विश्वास दिलाते हुए अवगत कराया कि कर्मचारियों की मांगो को मानने में कोई आनाकानी की जाती है तो बोर्ड का कोई अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे में कदम नहीं रख पायेगा।

error: Content is protected !!