गुर्जर समाज ने निकाली शोभायात्रा

gurjar samaj shobhayatra 02अजमेर। पुष्कर के नाग पहाड़ क्षेत्र को गुर्जर समाज के लिए आरक्षित किया जाये और देव नारायण भगवान की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये। यह उद्घोष रविवार को पुष्कर के सवाई भोज मंदिर से गुर्जर समाज द्वारा किया गया। राजस्थान गुर्जर महासभा के बैनरतले देव नारायण जी भगवान का 1101वां जन्मदिवस प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जा रहा। इस मौके पर प्रदेश के अनेक हिस्सों से आये करीबन 5 हजार गुर्जर समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया। गुर्जर पंच पटेलों के अनुसार नाग पहाड़ी सवाई भोज और बगड़ावतों की कर्म भूमि रही है साथ ही स्वंय भगवान देव नारायण ने इस पवित्र भूमि पर विचरण किया था। इसी कड़ी में पुष्कर के सवाई भोज मंदिर में एक संत समागम और धर्म सभा का आयोजन भी हुआ जिसे गुर्जर समाज के जाने माने संतो ने संबोधित किया। महाराज सर्वानन्दजी, दयालनाथजी, भूदेवदासजी, चिड़ियादासजी, प्रेमनाथजी सहित अनेक संतो ने गुर्जर समाज से कूरितियों को त्याग कर शिक्षित होने का आह्वान किया। समाज के पंच पटेलों ने गुर्जर समाज से आह्वान किया कि आर्थिक उत्थान के लिए कृषि और पशुपालन पर ध्यान दें और अपना हक प्राप्त करने के लिए राजनैतिक रूप से जागृत हो। अजमेर वैशालीनगर स्थित देवनारायण मंदिर से गुर्जर समाज के पंच पटेलों के नेतृत्व में सैंकडों की संख्या में गुर्जर हाथों में ध्वज लिये जुलुस की शक्ल में जयघोष करते हुए पुष्कर के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!