विभिन्न वार्डो में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ

chandravardai sadak udhghatan 02अजमेर। रविवार को दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत लाखों रूपये से विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया गया। रविवार सुबह चन्द्रवरदाई नगर. रोड़ आबकारी के पिछे  चन्द्रवरदाई नगर.में साढे 16 लाख रूपये से पेवर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। वही वार्ड नम्बर 45 दानमल माथुर कॉलोनी में 25 लाख रूपये से सड़क निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया गया। विधायक अनिता भदेल ने बताया कि वर्ष 2012-13 के वित्त वर्ष में विधायक कोटे से 60 लाख रूपये विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों पर खर्च किये जायेगें। जिससे इन वार्डों में रहने वाले नागरिकों को आवागमन में सहुलियत होगी। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने विधायक अनिता भदेल का जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया।

error: Content is protected !!