संत फ्रांसिस हॉस्पिटल में मरीज की मौत से हंगामा

sant fransis hospital mot hungama 02अजमेर। संत फ्रांसिस हॉस्पिटल में पेट दर्द होने पर भर्ती कराये गये मरीज की इलाज में कोताही से हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉ. वालिस मेडोजा पर इल्जाम लगाते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। आगरा गेट सोनीजी की नसीयां के नजदीक रहने वाली मंजु जैन के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे संत फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ. वालिस मेंडोजा ने ना तो मरीज की सोनोग्राफी की ना ही कोई जांच, सिर्फ ग्लुकोज़ की बोतल चढ़ा दी। अलसुबह तीन बजे भर्ती कराई गई मंजु जैन की सुबह होते होते तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान परिजनो ने डॉक्टर बदलने की भी बात कही लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अनसुना कर दिया और मंजु जैन ने डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा भुगत कर दम तोड़ दिया। परिजनो के द्वारा सोमवार को क्रियाकर्म करने के बाद अस्पताल पहंुच कर डा.ॅ मेंडोजा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, इस बीच क्लॉक टावर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और समझाईश की। आलोक जैन और लोकेश जैन ने बताया कि डॉ. मेंडोजा के खिलाफ मृत्युकारित करने का मुकदमा दर्ज करायेगें।

error: Content is protected !!