अजमेर। संस्कार भारती द्वारा भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में रविवार को आयोजित प्रान्तीय कला उत्सव में अजमेर के कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। क्षेत्र महामंत्री सुरेश बबलानी, अजमेर महामत्री नन्दलाल शर्मा व रंगकर्मी उमेश चौरसिया के नेतृत्व में गये चौदह सदस्यीय कलाकारों के दल ने वहाँ विधायक, सभापति व कारोही के पूर्व महाराज के सानिध्य में हुए इस उत्सव में नृत्य व चित्रकला का प्रदर्शन किया। स्मिता भार्गव के निर्देशन में आठ छात्र-छात्राओं ने पाँच आकर्षक कत्थक नृत्य, फ्यूजन डांस व लोक नृत्य का प्रदर्शन किया तथा कानपुर घराने की नृत्यांगना अनिता शंकर ने कत्थक की विशिष्ट नृत्य शैली का प्रदर्शन करते हुए महाभारत के द्रोपदी चीरहरण के दृश्यों का सुन्दर भावपूर्ण प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी में अजमेर के लोकशैली के चित्रकार संजय सेठी ने गणेश पर आधारित चित्रों तथा राजस्थानी मांडणा शैली के चित्रों का प्रदर्शन किया। रविशंकर शर्मा व माइकी ने सहयोग किया।
– उमेश चौरसिया