
श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि आज देश को आगे ले जाने के लिये युवाओं की आवश्यकता है। युवा देश का भविष्य निर्धारित करेगा। क्योंकि देश में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। युवा को रोजगार के साथ-साथ देश का भविष्य भी निर्धारित करना है। युवाओं को आगे आकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जब युवा थे तो उन्होने देश को सही दिशा की ओर ले जाने का कार्य किया तथा उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उन्होने जो युवा होने पर सपने देखे थे वो पुरे किये। कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया के जरीये अपने वक्त को सही दिशा व दशा देगा तथा विवेकानन्द जी के सोचे सपने को पुरा करने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर आनन्द सिंह राजावत ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को आगे आकर अपनी बागडोर सम्भालनी चाहिए। अपने निजी दायित्वों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपना सर्म्पण अर्पित करना चाहिए। आज युवाओं को चाहिए कि राजनीति के सन्धि विच्छेद कर राज करने की नीति को समझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजकुमार लालवानी ने किया तथा धन्यवाद महामंत्री जे.के. शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के शुरूआत में भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा अन्त में दो युवा नितेश गुप्ता एवं दीपक सोनी को विवेकानन्द की स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तथा युवाओं ने अपनी जिज्ञासा को भी शान्त किया तथा इस अवसर पर पार्टी के विनिता जैमन, दीपक राकेश डिडवानीया, के.के. त्रिपाठी, रश्मि शर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुरेश कुमार चौहान, लक्ष्मी यादव, विनोद कंवर राठौड़, रीना सोनी, देवी लाल व अन्य कार्यकर्ता व युवा शामिल थे।
-जे.के. शर्मा
महामंत्री, बजरंग मण्डल
भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर
good parti