दहेज लोभी पति ने किया पत्नी को लहूलुहान

aadarsh nagar patni pidita 02अजमेर। 8 जून 2012 को हसीन जिंदगी के सपने लिये अजय सिंह रावत से शादी करने वाली लक्ष्मी ने सोचा भी नही था कि उसे शादी के बाद सिर्फ जख्म ही मिलेगें। 10 लाख रू दहेज के लाने के लिए लगातार प्रताड़ित की जा रही लक्ष्मी को शुक्रवार को उसी के पति अजय सिंह ने राह चलते चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। लक्ष्मी ने अपना बचाव करते हुए जख्म हाथ पर ले लिया। लक्ष्मी की मां उसे लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंची जहां उसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

error: Content is protected !!