अजमेर। नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों को शुक्रवार को कार्यालय पहचान पत्र जारी किये गये। निगम में पहली बार सभी कर्मचारियों को आईकार्ड का वितरण किया गया। आईकार्ड मिलने से नगर निगम कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों की पहचान बनी रहेगी, सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय में आईकार्ड पहनने के लिए पाबंद किया गया है। जिससे ज्ञात हो सकेगा कि निगम कर्मचारी अपने कार्य समय में कार्यरत है या नहीं। नगर निगम मेयर कमल बाकोलिया ने बताया कि पहले चरण में 827 कार्डों को वितरण किया गया है। इस अवसर पर निगम सीईओ विनीता श्रीवास्तव, आयुक्त बीएस चौहान, लेखा अधिकारी रमेश चन्द सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे।