अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आज पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा कार्यकारिणी घोषित कर संगठननिष्ठ और अनुभवी कार्यकर्त्ताओं को दायित्व देने पर बधाई देते हुए कहा है कि इससे पार्टी और मजबूत होगी तथा राज्य को नयी दिषा मिलेगी।
श्रीमती राजे द्वारा अजमेर से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओंकार सिंह लखावत को प्रदेष उपाध्यक्ष तथा दक्षिण की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिता भदेल को प्रदेष मंत्री का दायित्व दिये जाने पर शहर भाजपा ने उनका आभार व्यक्त करते हुए श्री लखावत तथा श्रीमती भदेल को शुभकामनाएं दी है।भाजपा के वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर दषौरा, षिवषंकर हेडा, हरीष झामनानी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाष कच्छावा, सोमरत्न आर्य, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, उपमहापौर अजीत सिंह राठौड़, बी.पी. सारस्वत, गोपाल बंजारा, सम्पत सांखला, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष किषनानी, डॉ. कमला गोखरू, इब्राहिम फक्कर, देवेन्द्र सिंह शेखावत, आनन्द सिंह राजावत, घीसू गढवाल, नरपत सिंह, रमेष सोनी ने जारी बयान में कहा है कि श्री लखावत जो कि कुषल संगठनकर्ता है उनकी नेतृत्व क्षमता के साथ ही श्रीमती भदेल के संघर्षशील व्यक्तित्व व कार्य प्रणाली से अजमेर, सम्भाग व प्रदेष संगठन को गति मिलेगी।
-अरविन्द यादव, जिला प्रवक्ता
9414252930