गंज थाना क्षैत्र में मोटरसाईकिल चोर गिरोह पकडा March 4, 2013 by Associate अजमेर। सोमवार को गंज थाना अन्तर्गत मोटर साईकिल चोरों को पकडकर उनके कब्जे से स्पलेन्डर मोटर साईकिल बरामद कर ली गई। हाल लौंगिया मौहल्ला देहली गेट निवासी मौहम्मद जाकिर और जयपुर निवासी ओमसिंह उर्फ बब्लू को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।