अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में हुए अध्यक्ष पद चुनाव

ajmer sentral copretiv 02अजमेर। अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के सोमवार को हुए चुनाव में जयराम चौधरी विजयी घोषित किये गये जबकि दुसरे दावेदार प्रेमदेवी और सुमेर चौधरी चुनाव हार गये। जयराम के विजयी होते ही बैंक से डाक बंगले तक विजयी जुलूस निकाला गया। शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अखतर इंसाफ ने जयराम को जीत की बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। लाल गुलाल उडाते हुए जयराम समर्थक नारेबाजी करते हुए डाक बंगले पहुंचे।
error: Content is protected !!