मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना: जिला अस्पतालों में पूरी तैयार करें- कलक्टर

galriyaअजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने आगामी 7 अप्रेल से जिला अस्पतालों में प्रारम्भ की जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की तैयारियों की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी तथा चिकित्सालय के पी.एम.ओ. से कहा की वे निःशुल्क जांच कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लें। गालरिया ने कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निःशुल्क जांच योजना महत्वाकांक्षी योजना है, और इसमें चिकित्सालयों मंे आने वाले मरीजों की बीमारी की निःशुल्क जांचे की जाएगी। इसके लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया की यह योजना दो-तीन चरण में पूरी होगी, जिसके प्रथम चरण में जिला अस्पतालों अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद आदि में 7 अप्रेल से प्रारम्भ होगी, इसके पश्चात् जुलाई माह से समुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर भी निःशुल्क जांचे प्रारम्भ होगी। उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों में निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबद व अजमेर सेटेलाईट चिकित्सालयों के पी.एम.ओ. ब्लॉक सी.एम.एच.ओ. आदि मौजूद थे।

11 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर वैभव गालरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की 9 मार्च की प्रस्तावित अजमेर यात्रा पर कानून एवं शान्ति, अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के लिए 11 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना व उप पंजीयक राजेश डांगा को घूघरा हेलीपेड, नगर सुधार न्यास के विशेषाधिकारी श्री एन. के. अग्निहोत्राी को हेलीपेड से कलक्ट्रेट चौराहा, उप जिला मजिस्ट्रेट पीसांगन राजेश गोयल को कलक्ट्रेट चौराहे से फव्वारा चौराहे तक, उप जिला मजिस्ट्रेट अजमेर श्री दयानन्द शर्मा को फव्वारा चौराहे से धान मण्डी तक, तहसीलदार अजमेर मनमोहन मीणा को धान मण्डी से निजाम गेट तक, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सुरेश कुमार सिंधी को निजाम गेट, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मेघना चौधरी को बेगमी दालान, राजस्व अपील अधिकारी श्री मोहम्मद हनीफ को दरगाह के पांयती दरवाजा से अस्ताना शरीफ तक, सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी व उप निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती सीमा शर्मा को सर्किट हाउस पर लगाया है। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री महेन्द्र कुमार शर्मा को रिजर्व मजिस्ट्रेट रखा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री किशोर कुमार को जिन्हें ए.डी.एम. सिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है, लाइजन अधिकारी नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!