उज्ज्वल जैन / सरवाड़ रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 13 मार्च को आयोजित होगा ।इसके चलते तैयारियाँ जोरो पर चल रही है । सामूहिक विवाह समिति के प्रवक्ता शंकरलाल एवम नन्दलाल करावालिया के अनुसार सम्मलेन में 51 जोड़ो का निशुल्क विवाह बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में होगा । बाबा रामदेव मंदिर की आकर्षक सजवाट की जा रही है एवम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया है,जिसमे अध्यक्ष रामपाल जलुथारिया,मंत्री जगदीश प्रसाद करावालिया ,कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद एवम सीताराम करावालिया और संरक्षक गोपीलाल करावालिया एवम रामदेव काचरोलिया है । पदाधिकारियों ने सभी वर्ग के व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है ।