35 अरब रामनाम की परिक्रमा का आयोजन किया गया

subhash udhyan ramnam parikrama 02अजमेर। सुभाष उद्यान में 35 अरब रामनाम की परिक्रमा के आयोजन का शुभारंभ शनिवार सुबह विभिन्न संत महन्तो के सानिध्य में किया गया। श्री रामनाम परिक्रमा महोत्सव समिति की ओर से सुभाष उद्यान में बनाये गये रामनाम परिक्रमा पांडाल में धर्मप्रेमी रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक परिक्रमा लगा सकेंगे। परिक्रमा के दौरान आयोजन स्थल पर प्रतिदिन अनवरत अखण्ड रामधुनी अजमेर की विभिन्न मण्डलियों द्वारा की जाती रहेगी। शनिवार सुबह पुष्कर के चित्रकूट धाम के महन्त पाठक जी महाराज, राजगढ भैरवधाम के उपासक चंपालाल महाराज, महन्त विष्णुदास जी जोशी, महन्त श्याम शरण देवाचार्य, बादामशाह की दरगाह के गद्दीनशीन गुरू रामदत्त मिश्रा उवैसी, सांई स्वरूपदास सहित अन्य संत महात्माओं ने विधिवत रामनाम परिक्रमा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के कालीचरण खण्डेलवाल, धर्मेश जैन, कमलेश ईनाणी सहित शहर के कई गणमान्य धर्म प्रेमीजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!