दरगाह बाजार में खुलीं रही दुकानें, धूली सडकें

ASHRAF KE JANE KE BAAD SADKE DHOI 02अजमेर। दरगाह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके साथ आये दल के निकलते ही दरगाह बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोल लीं और सड़क को धोना शुरू कर दिया। इस काम में भाजपा उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने हाथों में झाडू लेकर सड़क धोई। कार्यकर्ता सडकों पर पानी डालते रहे और विधायक झाडू लगाते रहे।

पाक पीएम का दौरा खत्म होते ही लोगों ने अपनी भडास निकालते हुए सरकार द्वारा करायी गयी इस यात्रा को हर भारतीय के जले पर नमक छिडकने जैसा बताया। हर किसी ने पाक पीएम के इस दुस्साहस की भी निंदा की कि कैसे कोई हमारे ही सैनिकों के सर कलम करने के बाद हमारी इस पवित्र भूमि पर विश्व के महान सूफी संत की बारगाह में सर झूकाने आ सकता है। क्या पाक पीएम द्वारा ख़्वाजा साहब के सामने की गयी दुआ कबुल हो पायेगी।

error: Content is protected !!