बाबा रामदेव ने पाक पीएम यात्रा का किया विरोध

pushkar baba ramdev relly 02अजमेर। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में आतंक फैलाने वाले और सीमा पर भारतीय सेना के जवानों का सिर कलम करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत की सरज़मी पर कदम रखने से पहले किये गये इस दुष्कृत्य की मांफी मांगनी चाहिए। तभी उनकी दरगाह ज़ियारत के मायने सार्थक होगें। उन्होने कहा कि आतंकी मुल्क के प्रधानमंत्री परवेज़ अशरफ ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में क्या हिन्दूस्तान की बर्बादी की दुआ मांगने आ रहे हैं। शुक्रवार शाम पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी अभी नादान हैं, नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर फैसला भाजपा को करना है। बाबा ने कहा कि देश को विदेशी माफिया लूट रहे हैं और हमारे नेताओं की भी करतूत किसी लूटेरे के कम नहीं। पुष्कर से अजमेर के ऋषि उद्यान पहुंचे बाबा रामदेव का आर्य वीरो और ब्रह्मचारियों ने वन्देमातरम और जयघोष के साथ अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!