गौ कथा एंव नानीबाई का मायरा आजाद पार्क पर

aअजमेर। गौ कथा समिति के संचालक समिति की बैठक आज दिनांक 11 मार्च 2013 को प्रातः 8.30 बजे आजादपार्क पर आयोजित हुई। समिति के संयोजक सम्मान सिंह ने बताया कि गो कथाव नानीबाई का मायरा 12 मार्च से 16 मार्च तक प्रतिदिन आजाद पार्क में देपहर 2 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा।
सचिव लेखराज राठौड़ ने बताया  कि दिनांक 12 मार्च 2013 को प्रातः 11 बजे रीजनल कॉलेज चौराहे पर सभी धर्म प्रेमी बन्धु सन्त श्री जगदीश गोपाल जी करेंगें। उसके उपरान्त वाहन रेली द्वारा पुष्कर रोड़ अद्वेत आश्रम गंज फव्वारे चौराहा, बजरंगगढ़ से सावित्री स्कूल चौराहा जाएंगे। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि सावित्री स्कूल चौराहे से 251 महिलाऐं कलश यात्रा द्वारा ढोल व बैण्ड के सहित 2 बजे आजाद पार्क में सम्मान ले जाएंगे।
bकोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि इस आपोपन में लगभग सभी समाज सेवी संस्थाएंे, विकास समितियां व धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाऐं सहयोग कर रही है।
आयोजकों आनन्द प्रकाश अरोड़ा, मोहनसिंह यादव, मोहन जी खण्डेलवाल, उमाशंकर जी शर्मा, (सप्तक) मोहन लाल खण्डेलवाल, राकेश डीडवानिया, गोपाल बंजारा, सूरज गोयल, पुष्पादेवी खण्डेलवाल, रतनदेवी शर्मा, मनीषा इन्दोरिया, विनीता जेमन, सुलोचना शुक्ला, मंजु लालवानी ने सभी धर्म प्रेमियों से इस गौ कथा में धर्मलाभ उठाने का आग्रह किया है।
 -ओम प्रकाश सोमानी
श्री गौ कथा-समिति, अजमेर
error: Content is protected !!