नर्सिंग स्टडेंट्स ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना

rajasthan nursing student jln dharna 02अजमेर। मंगलवार को नर्सिंग स्टूडेन्ट्स ने राजस्थान नर्सिंग स्टूडेन्ट एसोसिएशन के बैनर तले जेएलएन हॉस्पिटल परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरने दिया। धरने का उद्देश्य मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना और चेतावनी देना भी था कि अगर इन्टर्न प्रशिक्षणार्थियों को नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2013 में आवेदन करने का मौका नहीं दिया गया तो यह धरना सामूहिक कार्य बहिष्कार और हड़ताल में तब्दील हो जायेगा। धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील है कि वे इन्टर्न प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। जबकि हम अपना टे्रनिंग पीरियड 7 मार्च 2013 को ही पूर्ण कर चुके हैं और मात्र 2 माह की इन्टर्नशिप बाकी बची है, जिसका कारण भी राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा समय पर परीक्षा न कराना है।

 

error: Content is protected !!