निलंबित एसपी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई March 13, 2013 by Associate अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में बुधवार को भी निलंबित एसपी राजेश मीणा की जमानत अर्जी पर कोई फैसला नहीं हो सका। अदालत ने अगली तारीख पेशी 15 मार्च तय कर दी है। वकीलों की हड़ताल के चलते बुधवार को न्यायालय में निलंबित एसपी मीणा ने अपनी पैरवी खुद की।