अजमेर। सिंधी समाज के ईष्टदेव पूज्य झूलेलाल साहब के डाकटिकट के प्रस्तुतिकरण का भव्य समारोह 17 मार्च, रविवार को सायं चार बजे से स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, वैशाली नगर में पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट व अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री श्री सचिन पायलट होंगे।


पूज्य झूलेलाल साहब की पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलन व स्तुति के साथ भजन व पंजड़े के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। साथ ही अखा साहब व महाआरती भी की जाएगी। कार्यक्रम में अजमेर शहर के अतिरिक्त किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद व केकड़ी सहित अन्य शहरों के समाज बंधु सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि डाक टिकट का मुख्य विमोचन समारोह इसी समय पर समानांतर रूप से दिल्ली में होगा, जिसमें केन्द्रीय संचार मंत्री श्री कपिल सिब्बल के करकमलों से डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा।
झूलेलाल साहब के डाक टिकट के विमोचन की खुशी में शहर भर में समाज की विभिन्न संस्थाओं व महानुभावों की ओर बैनर व फ्लैक्स लगाए गए हैं।