आरपीएससी ने पीआरओ परिणाम पर लगाई रोक

rpscअजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के साक्षात्कार परिणाम पर फिलहाल रोक लगा दी है। आरपीएससी ने नि:शक्तजन आयोग से मिले पत्र के आधार पर यह निर्णय किया है। दरअसल आयोग ने पिछले दिनों राज्य सरकार और आरपीएससी से नि:शक्तजन को अनुभव में छूट के प्रावधान के संबंध में जवाब मांगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि नियम के तहत नि:शक्तजन को अनुभव में छूट देने का प्रावधान नहीं है। लिहाजा इस संबंध में आरपीएससी ने अंतिम निष्कर्ष से पहले परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी। आरपीएससी ने बीते वर्ष सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में जनसम्पर्क अधिकारी और सहायक जन सम्पर्क अधिकारियों की भर्ती परीक्षा आयोजित की। जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए 13 और 14 मार्च को साक्षात्कार हो चुके हैं। आयोग के परिणाम घोषित करने से पहले ही नि:शक्तजन आयोग ने पत्र भेज दिया। अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव डॉ. के. के. पाठक का कहना है कि नि:शक्जन आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है। अनुभव में छूट संबंधित मामला क्लीयर होने तक परिणाम पर रोक रहेगी।

error: Content is protected !!