अजमेर। 18 मार्च सोमवार को पुष्कर स्थित वराहघाट छोटी बस्ती में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य फाग महोत्सव और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सोमवार दोपहर 12 बजे आदि गणेश भगवान का अभिषेक शाम 4 बजे श्रृंगार आरती और प्रसाद वितरण, रात साढे 7 बजे आदि गणेश मंदिर से सवारी का प्रस्थान और रात 8 बजे से भजन गायक विमल गर्ग और निजाम एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या और मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारों द्वारा शिव लीला गणेश लीला और हनुमान लीला की नृत्य प्रस्तुतियों का प्रदर्शन भी होगा।