रेलवे स्टेशन पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद

railway cctv 01 railway cctv 02अजमेर। देश के 200 महत्वपुर्ण रेलवे स्टेशनों को इंटीग्रेटेड सिक्योरेटी सिस्टम के तहत कवर कर हाई सिक्योरेटी जॉन बनाया जा रहा है। इन स्टेशनों में राज्य के जयपुर, कोटा, उद्यपुर, बीकानेर सहीत अजमेर को भी शामिल किया गया है। इस सिस्टम के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है। एक निजी फर्म के साथ किये गये अनुबंध के तहत लगाये जा रहे प्रति कैमरे की लागत लगभग 3 लाख रूपये है। डेढ करोड़ रूपये की लागत से 50 कैमरे रेलवे स्टेशन के महत्वपुर्ण स्थानों पर लगाये जायेंगे। प्राईवेट फर्म नेल्को को अनुबंध के तहत 31 मार्च तक अजमेर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, संवेदनशील और अतिसंवेनशील स्थानों को चिन्ह्ति कर कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये है। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर पुर्व में लगे 17 सीसीटीवी कैमरे तकनिकी खामियों के चलते अनुपयोगी साबित हुए है। अभी तक घटीत किसी भी वारदात में इन कैमरों से कोई मदद नहीं मिल सकी।
वहीं प्लेटफॉर्म एक पर यात्रियों के सामान की चैकिंग के लिये लगाई गई लगेज स्कैनर मशीन भी बिना तकनिकी प्रशिक्षण के मौजुद स्टाफ के लिये सफेद हाथी साबित हो रही है। अब रेल प्रशासन व्हीकल स्कैनर मशीन लगाने की कवायद कर रहा है। रेलवे स्टेशन के दोनों मुख्य गेटों पर करीब 3 करोड़ की लागत से व्हीकल स्कैनर मशीन लगाने का सर्वे पुरा हो चुका है। इस मशीन के जरीये किसी भी वार्ड में रखे विस्फोटक या अन्य संदिग्ध सामान को पकडा जा सकेगा। इस मशीन से वाहन के अन्दर का फोटो कम्प्युटर में रिकॉर्ड हो जायेगा, इसी के साथ रेल प्रशासन बम, डिक्टेशन और डिस्पोजल सिस्टम भी लगाने की कवायद में है।

 

error: Content is protected !!