
एक और व्यक्ति ने सफाई व्यवस्था की पोल खोली कि सफाई कर्मी बहुत ज़यादा दिखाए जाते हैं लेकिन असल में वार्ड में सफाई करने कम लोग आते हैं पर भुगतान पूरे कर्मियों का उठाया जाता है ।
साथ ही सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे भी कर्मियों को पूरे नहीं दिए जाते ।
पार्टी द्वारा इन आरोपों के प्रमाण मांगे गए और मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
पार्टी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कीर्ति पाठक,सुशील पाल,मोंटी राठोड,नील शर्मा,मुकुल सिंह,मुबारक खान,अनुज ,विकास कांकाणी ,गिरीश मीणा ,योगेश बालम,पवन चौहान,अमित चौहान,गौरव मूंदड़ा आदि उपस्थित थे । आम आदमी पार्टी अजमेर अजमेरवासियों का आवाहन करती है कि वे भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत उस के हेल्पलाइन नंबर 9261116111 पर करे और अपने भारत देश को भरष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग दे ।